
आज आप उर्जा के साथ भरे हुए हैं परन्तु यह आपको आगे बढ़ाने की जगह आपको थका रहा है आज अपनी चंचलता के कारण आप चिढ-चिढ़े रहेंगे तथा आपको किसी दीवार पर अपना सर फोड़ने का मन करेगा यदि आप इस भावना को न दबा सके तो आपका दूसरों के साथ वाद-विवाद हो सकता है जब तक यह वक्त नहीं गुज़ारे, अपने भीतरी तनाव को झेलने का प्रयत्न करें
Second Decanate September 4 to September 13 उदास न होंइस समय आप निराशा से ग्रस्त हैं और आपका स्वस्थ्य भी ठीक नहीं हैं धैर्य बनाये रखें, आपका अच्छा समय भी आने वाला है फिलहाल आप कुछ सुखदा पलों का स्मरण कीजिये- फिर ये बुरा समय भी अधिक देर तक नहीं रहेगा और आप भी आशावादी बनेंगे
Third Decanate September 14 to September 23 संय्यमआपको ऐसा लग रहा होगा मनो आपके अंदर की ऊर्जा फूटकर बाहर आ जायेगी दुर्भाग्यवश ये बहुत अच्छी भावना नहीं है आवेश में आकार कोई काम मत कीजिये अन्यथा, बाद में आप दूसरों को दोषी ठहराते हुए उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाएंगे आतंरिक शान्ति को ढूँढें तथा दूसरों की भावनाओं को समझने का प्रयत्न करें